वाराणसी, अगस्त 10 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। जौनपुर के केराकत से भाई को राखी बांधकर लौट रही महिला की चेन ऑटो सवार महिलाओं ने शनिवार शाम काट ली। घटना में चालक भी शामिल था। वारदात लालपुर रिंग रोड से लमही के बीच की है। महिला की तहरीर पर लालपुर-पांडेयपुर पुलिस कैमरे खंगालने में जुटी है। सलारपुर (सारनाथ) की न्यू डिपो कॉलोनी के श्रीराम परीक्षा सोनकर की पत्नी उषा देवी ने पुलिस को बताया कि वह केराकत में भाई को राखी बांधने गई थीं। राखी बांधकर लौट रही थीं। लालपुर रिंग रोड पर बस से उतरीं। वहां से पांडेयपुर आने के लिए एक ऑटो में बैठीं। ऑटो में पहले से चार महिलाएं दो बच्चों के साथ बैठी थीं। लमही पहुंची थीं, तभी चालक ने दूसरे ऑटो में बैठा दिया। खुद चारों महिलाओं को लेकर वापस हो गया। जब ऑटो से उतरीं तो गले से चेन लापता थी। उषा देवी ने फोन से परिजनों ...