बेगुसराय, सितम्बर 27 -- बछवाड़ा। प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को रानी-एक पंचायत व रुदौली पंचायत के उपमुखिया का चयन किया गया। बीडीओ अभिषेक राज ने बताया कि रानी- एक पंचायत के वार्ड संख्या-दो की वार्ड सदस्य राखी देवी तथा वार्ड संख्या-13 के वार्ड सदस्य संतोष कुमार ने उप मुखिया पद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया। राखी देवी व संतोष राय को बराबर बराबर सात-सात सदस्यों ने अपना समर्थन जताया। इस स्थिति में लॉटरी के माध्यम से राखी देवी को उपमुखिया के लिए निर्वाचित घोषित किया गया। वहीं, रुदौली पंचायत के उपमुखिया पद के लिए हुए निर्वाचन में सर्वसम्मति से शीलवंत ईश्वर उपमुखिया पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। निर्वाचित उपमुखिया को प्रखंड निर्वाची अधिकारी सह बीडीओ ने जीत का प्रमाणपत्र सौंपा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...