धनबाद, अगस्त 8 -- जोड़ापोखर। न्यू किड्स गार्डन विद्यालय जियलगोरा में राखी बनाओ और राखी सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लड़कियों ने एक से बढ़कर एक खूबसूरत राखी बनाया और विद्यालय के छात्रों के कलाई पर बांधी। कार्यक्रम में छात्रा काव्य वर्मा, आफरीन परवीन, पूनम, मिरा, फलक, ऋषि ,जन्नत, लक्ष्मी, हर्षिता, हनीफा ,नेहा माही ,फातिमा, शबरीन , रिया गुप्ता ,आरती कुमारी, आरती यादव ,साक्षी कालिंदी ,आलिया नाज , सौरभ, समीर, अंशिका ,इशिका ,शोभा, विद्या ,वर्षा, पूजा तथा निशा परवीन ने भाग लिया। राखी बनाओ प्रतियोगिता में अलीफा नाज प्रथम,विद्या द्वितीय, शोभा केसरी तृतीय,अंशिका कुमारी चतुर्थ चुना गया। निर्णायक मंडली में सीमा सिंह, कंचन कुमारी सुल्ताना अखतर, शहनाज बानो चंदन चक्रवर्ती शामिल थे। प्राचार्य विजय कुमार दुबे ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहि...