बुलंदशहर, अगस्त 9 -- काका गर्ल्स डिग्री कॉलेज में शुक्रवार को राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए प्रबंध निदेशक डॉ आनंद सिंह ने कहा कि राखी का त्यौहार सौहार्द प्रेम और विश्वास का प्रतीक है यह हमे सद्भाव की तरफ प्रेरित करता है साथ ही सामाजिक और नैतिक दायित्वों के लिए वचनबद्ध भी करता है।निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम स्थान एमए तृतीय सेमेस्टर से प्रज्ञा, द्वितीय स्थान बी ए तृतीय से निकिता शर्मा एवं तृतीय स्थान एमए तृतीय से वर्षा को प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन निशि चौहान एवं चारु शर्मा ने किया। राखी प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में रूचि, चंचल एवं चित्रा जायसवाल रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...