रुडकी, अगस्त 7 -- गुरुवार को एंबिशन पब्लिक स्कूल में ऑर्गेनिक राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले छात्र छात्राओं ने पेड़ों को राखी बांधकर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। स्कूल निदेशक सोनम रॉस पंवार, प्रबंध निदेशक विश्वास सिंह पंवार ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के बारें में विस्तार से बताया। इसके बाद राखी मेकिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रर्दशन कर ब्लू हाउस ने प्रथम, ग्रीन हाउस ने द्वितीय और रेड हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य पूजा सत्संगी तथा समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...