बदायूं, अगस्त 8 -- एसडीबी पब्लिक स्कूल में अंतर सदन राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया।। प्रभारी शिक्षिका शारदा बवेजा के नेतृत्व में गंगा, यमुना, ध्रुव एवं प्रह्लाद सदन के छात्रों ने भाग लिया। सदन प्रभारी रोमा, प्रिया, कविता व श्वेता की देखरेख में कक्षा तीन से छह तक के विद्यार्थियों ने सुंदर राखियां बनाईं। प्रतिभागियों में विराज, सृष्टि, शिवी, अंशिका, किंजल, राधिका, मधु, आरिश, दक्षेश, अनिका, अवनी, अदिति, प्रगति, आराध्या, सपना, वैष्णवी, अनन्या, तनिष्का, वाणी, राही, आयुष, आरव, काव्या, रौनक, आस्त्र, गरिमा, अन्या, तन्वी ने भाग लिया।मधु (यमुना सदन), तन्वी (ध्रुव सदन) कनिष्का, सपना एवं वाणी (प्रह्लाद सदन) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विशेष स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य मीनू बत्रा निदेशक अखिलेश वार्ष्णेय ने विजेताओं को शु...