बदायूं, नवम्बर 14 -- बिल्सी। ब्लॉक अंबियापुर में नई सीडीपीओ के रूप में राखी गुप्ता ने कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले वह बरेली जनपद के क्यारा ब्लॉक में तैनात थीं। मूल रूप से बरेली निवासी राखी गुप्ता ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि बाल विकास विभाग के तहत संचालित योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। कहा, जल्द ही क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया जाएगा और जहां कमियां मिलेंगी, उन्हें दूर करने के निर्देश दिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...