रामगढ़, अगस्त 13 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन और कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक मंगलवार को रेलीगढ़ा यूनियन कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष सीपी संतन ने की। बैठक में पूर्व मुख्य मंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद कांग्रेस पार्टी और यूनियन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं से अपील किया गया। बैठक में संतोष कुमार, सुनील कुमार सिंह, शशिभुषण सिंह, विजय कुमार, सुनील दुबे, संतोष राउत, विनोद सिंह, जनक राम, सत्येंद्र सिंह, कौलेश्वर प्रजापति, लालधन महतो, विजय सिंह, मोइन खान उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...