सुल्तानपुर, अप्रैल 4 -- सुलतानपुर। कादीपुर कोतवाली पुलिस ने कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के मुड़ीलाडीह निवासी राकेश विश्वकर्मा (25) हत्याकांड में शुक्रवार को कुल दस अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। देर शाम पुलिस ने बताया कि हत्याकांड में अम्बेडकनगर के संदीप यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी सरैया ससथना थाना बेवाना,अंकित यादव पुत्र राजेश यादव निवासी अहलादे थाना बेवाना,सनी यादव पुत्र वीरेन्द्र यादव निवासी अहलादे थाना बेवाना,अरविन्द यादव पुत्र लालजी यादव निवासी ससपना सरैय थाना बेवाना,लक्ष्मण यादव पुत्र शिवचरन यादव निवासी प्राणनाथपुर महरुआ, सुलतानपुर जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के पप्पू यादव पुत्र कालीदीन निवासी गोरई,रमाकान्त पुत्र महेन्द्र प्रताप निवासी कटघरा पट्टी,संदीप यादव पुत्र राकेश कुमार निवासी गोरई,चन्द्रिका देवी पत्नी अजय यादव निवासी कटघर...