लखनऊ, जुलाई 10 -- जिलाधिकारी की संस्तुति पर वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश पांडेय को जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) नियुक्त किया गया है। मनोज त्रिपाठी के सेवानिवृत्ति के बाद यह पद खाली था। नवनियुक्त डीजीसी राकेश पांडेय वर्ष 1994 में अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत हुए थे तथा वर्ष 2000 में वह पहली बार शासकीय अधिवक्ता नियुक्त किए गए। इसके बाद वह 2009 से 2011 तक तथा 2017 में मुकदमों की पैरवी के लिए सरकार की ओर से शासकीय अधिवक्ता रूप में काम किया। उन्हें 2019 में अपर जिला शासकीय अधिवक्ता नियुक्त किया गया। राकेश पांडेय डीजीसी क्रिमिनल के के साथ केंद्रीय विभागों के अतिरिक्त विशेष लोक अभियोजक के रूप में भी काम करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...