हरिद्वार, अगस्त 21 -- हरिद्वार। किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी संज्ञान लिया। गुरुवार दोपहर को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और लिखा कि देहरादून अपनी मांगों को लेकर कूच कर रहे किसानों पर हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाजा पर पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है किसानों पर पड़ी हर एक लाठी का जवाब लिया जाएगा। जोर जुल्म की टक्कर पर संघर्ष हमारा नारा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...