सहारनपुर, मई 5 -- बेहट भारतीय किसान यूनियन अंबावत के कार्यकर्ताओं ने भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ किए गए दुर्व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार किए जाने की मांग की। रविवार को कस्बे में आयोजित भाकियू अंबावत की बैठक में क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करते हुए भकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ हुए दुर्व्यवहार की निंदा की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि पुलिस ने दुर्व्यवहार करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी नहीं की तो आंदोलन किया जाएगा। बैठक में रजबाहों लगातार पानी छोड़े जाने व पुरानी यमुना नदी (बूढ़ी यमुना) में पशु-पक्षियों के लिए शेयर के हिसाब से हथनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने की मांग की गई। बैठक में जिला प्रवक्ता एसएम हुसैन जैदी, ...