आरा, नवम्बर 29 -- आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय परिसर में विधि-व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सहायक कुलानुशासक की नियुक्ति की है। कुलसचिव प्रो रामकृष्ण ठाकुर ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। एसबी कॉलेज भौतिकी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ राकेश कुमार रंजन के तत्काल प्रभाव से सहायक कुलानुशासक का दायित्व सौंपा गया है। जारी आदेश के अनुसार डॉ राकेश कुमार रंजन अगले आदेश तक कॉलेज के कार्यों के अतिरिक्त विश्वविद्यालय परिसर में सहायक कुलानुशासक से जुड़े सभी दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...