चक्रधरपुर, दिसम्बर 7 -- राउरकेला। राजगांगपुर थाना क्षेत्र के लांझीबेर्ना गांव के पास घर में एक युवती अर्द्धजली अवस्था में मिली। परिजनों ने उसे इलाज के लिए आईईजीएच में भर्ती कराया है। जानकारी के मुताबिक कुत्रा महाविद्यालय में प्लस थ्री में अध्यनरत एक युवती शुक्रवार की रात्रि करीब एक बजे अपने कमरे में जोर-जोर से चिल्ला रही थी। इसी दौरान जब परिजन कमरे में जाकर देखा तो वह अर्द्धजली अवस्था में पड़ी हुई थी। इसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए आईजीएच में भर्ती कराया है। वहीं राजगांगपुर थाना पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...