बागेश्वर, अक्टूबर 9 -- कपकोट। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैड़ा मझेड़ा में गुरुवार को आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला आपदा प्रबंधन प्रशिक्षक रविंद्र सिंह बिष्ट ने विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी। बिष्ट ने बताया कि कपकोट भूकंप की दृष्टि से जोन-पांच में आता है, जो कि अति संवेदनशील क्षेत्र है। ऐसे में सजगता तथा समय पर लिया गया निर्णय नुकसान को काफी हद तक कम कर सकता है। प्रशिक्षण के दौरान भूकंप, बादल फटना, भूस्खलन, बिजली गिरना एवं आकस्मिक दुर्घटनाओं के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियों पर विस्तार से बताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...