धनबाद, जुलाई 14 -- धनबाद, वरीय संवाददाता धनबाद राउंड टेबल 342 की छठीं वार्षिक आमसभा गोविंदपुर स्थित एक रिसोर्ट में हुआ। इस अवसर पर संगठन के नए कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की गई और औपचारिक रूप से उन्हें उनके पदभार सौंपे गए। सूरज सरिया को वर्ष 2025-26 के लिए चेयरमैन नियुक्त किया गया। राउंड टेबल संस्था की ओर से से बताया गया कि सामाजिक कार्यों और संगठनात्मक नेतृत्व में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सूरज अब टेबल की कमान संभालेंगे। पदभार ग्रहण के दौरान उन्होंने समाज सेवा को और प्रभावशाली बनाने का संकल्प लिया। नई कार्यकारिणी में रोहित अग्रवाल वाइस चेयरमैन, अभिषेक गुप्ता सचिव, अंकित उपाध्याय कोषाध्यक्ष तथा अनूप गोयल को इमीडिएट पास्ट चेयरमैन घोषित किया गया। अनूप गोयल को उनके पिछले कार्यकाल में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए यह सम्मान दिया गया। एजीएम...