छपरा, नवम्बर 20 -- मांझी। मांझी नगर पंचायत क्षेत्र में गुरुवार को जिला सहकारिता विभाग के जे आर महम्मद मशरूफ आलम और डीसीओ सुधीर कुमार सिंह ने फीता काटकर माही राइस मिल का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर पदाधिकारी द्वय ने कहा कि प्रति घण्टा छह टन धान की कुटाई करने वाला यह राइस मिल स्थानीय किसानों के लिए संजीवनी का काम करेगा व आसपास के ग्रामीण अपनी धान बेंचकर सहज ढंग से उसना चावल प्राप्त कर सकेंगे। पदाधिकारी द्वय ने मौके पर मौजूद पैक्स अध्यक्षों और किसानों से संवाद किया। लाखों की लागत से स्थापित माही राइस मिल के संचालक द्वय संजीव सिंह सोनू व सुनील कुमार ने बताया कि प्रति घण्टे छह टन धान की कुटाई की क्षमता वाले इस अत्याधुनिक मिल के शुभारंभ के बाद स्थानीय लोगों के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन होगा, जिससे खासकर किसानों के चेहरे पर मुस्कान बि...