पीलीभीत, अगस्त 21 -- कलीनगर निवासी रामबाबू ने बताया वह हाईवे पर स्थित एक राइस मिल में ड्रिल मशीन पर हेल्पर का काम करता है। इसी मिल में मोहल्ला कायस्थान का एक युवक भी काम करता था। लापरवाही बरतने पर मिल प्रबंधन ने उसे नौकरी से निकाल दिया था। इसी बात से आरोपी उसे रंजिश मानने लगा। 18 अगस्त की रात करीब साढे आठ बजे वह अपना काम निपटाकर मिल से 10 हजार रुपये लेकर घर जा रहा था। तभी रास्ते में आरोपी अपने एक अज्ञात साथी के साथ पहुंच गया और मारपीट कर जेब से दस हजार रुपए और बाइक छीनकर फरार हो गया। मजदूर ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...