लखीमपुरखीरी, नवम्बर 5 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। मोहम्मदी रोड स्थित श्री श्यामजी उद्योग राइस मिल में तौल के नाम पर बड़ा घोटाला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। मामला तब सुर्खियों में आया जब एक महिला ने व्यापारी पर अपने पुत्र को बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने युवक को मुक्त कराया और कोतवाली लाकर पूछताछ शुरू की। हैदराबाद थाना क्षेत्र की निवासी विमलेश वर्मा ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि मिल स्वामी शुभम अग्रवाल ने उसके पुत्र प्रशांत वर्मा को कमरे में बंद कर मोबाइल व बाइक छीन ली। कोतवाल अम्बर सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता मिल में तौल का कार्य करते हैं, जिनके कार्यकाल के दौरान धान की तौल में बड़ी हेराफेरी उजागर हुई है। मिल संचालक के अनुसार, 28 अक्टूबर को धर्मकांटे पर ड्यूटी कर रहे तीन कर्मचारी पियूष वर्मा, शिवम मिश्रा...