बिहारशरीफ, दिसम्बर 21 -- परवलपुर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के खेदू बिगहा गांव में रविवार को एक राइस मिल में काम करने के दौरान छत से गिरकर युवक की मौत हो गयी। मृतक छतरपुर गांव निवासी राजनंदन सिंह का 35 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार था। परिजनों के अनुसार सोनू कुछ महीने से रोज मिल में मजदूरी करने जाता था। रविवार की सुबह करीब 10 बजे वह अचानक छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पाकर परिजन व पुलिस सदर अस्पताल पहुंच गयी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि वह परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। परिवार में मां-बाप, गर्भवती पत्नी के अलावा पांच साल का एक बेटा भी है। ...