पटना, जनवरी 28 -- पालीगंज के एसडीएम ने धान लेने के बाद चावल (सीएमआर) जमा नहीं करने के आरोप में एक राइस मिल मालिक को नोटिस जारी किया है। एसडीएम द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि चालू वित्तीय वर्ष के लिए बिक्रम प्रखंड के महजपुरा स्थित गणेश एग्रो राइस मिल को चयनित किया गया है। अभी तक मिल मालिक की ओर से संबंधित पैक्स को चावल नहीं दिया गया है। पिछली बैठक में भी उपस्थित नहीं हुए तथा मोबाइल फोन भी नहीं उठा रहे। इसीलिए नोटिस जारी किया गया है। एसडीएम ने कहा है कि इस लापरवाही के लिए राइस मिल मालिक पर कार्रवाई भी की जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...