प्रयागराज, अगस्त 14 -- प्रयागराज। मऊ के शांतिपुरम में यूबीआई शाखा के सामने बुधवार की शाम राइस मिल कारोबारी को गोली मारकर 19 लाख रुपये की लूट की सूचना से सनसनी फैल गई। बदमाशों की फायरिंग में राइस मिल कारोबारी की जांघ पर छर्रा लगा है। बदमाश रुपये का बैग लेकर फरार हो गए। घटनास्थल पर डीसीपी गंगानगर समेत पुलिस फोर्स पहुंची। हालांकि पुलिस लूट से इनकार करते हुए घटना को संदिग्ध बता रही है। लूट की सूचना पर व्यापार मंडल दहियावां के पदाधिकारियों ने थाने का घेराव भी किया। होलागढ़ थानाक्षेत्र के दहियावां के ग्राम प्रधान छेदीलाल गुप्ता का राइस मिल व गल्ले का कारोबार है। छेदीलाल बुधवार शाम लगभग सात बजे यूबीआई शाखा शांतिपुरम फाफामऊ पहुंचे। बैंक से 19 लाख रुपये निकालने के बाद जैसे ही बाहर निकले। दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उनसे बैग छीनने का प्रयास किया...