पूर्णिया, नवम्बर 20 -- पूर्णिया। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने के दृष्टिगत और सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी एवं विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण तथा ससमय क्रियान्वयन को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं वरीय अधिकारियों की टीम गठित की गयी है। इसी क्रम में बुधवार को जिला नोडल अधिप्राप्ति एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम की संयुक्त टीम द्वारा उसना राइस मिल मौर्या एग्रो इंट प्राइवेट लिमिटेड , एबी टेक प्राइवेट लिमिटेड, जगदंबा एग्रो मिल प्राइवेट लिमिटेड, ज्योति मॉडर्न राइस मिल पूर्णिया में भौतिक जांच किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...