औरैया, जनवरी 25 -- अजीतमल, संवाददाता। कच्चा राइस ब्रान ऑयल लेकर जा रहा एक टैंकर मुरादगंज के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में चालक और हेल्पर बाल-बाल बच गए और कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार थाना कुदरकोट क्षेत्र के ग्राम नगला जसोदा निवासी सुनील यादव टैंकर चालक हैं। उनके साथ कानपुर के दबोली निवासी प्रेम मिश्रा हेल्पर के रूप में मौजूद थे। दोनों करनाल से टैंकर में कच्चा राइस ब्रान ऑयल लोड कर मुजफ्फरनगर ले जा रहे थे। बताया गया कि सुबह करीब साढ़े तीन बजे मुरादगंज के पास किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से कट मार दिया, जिससे टैंकर का संतुलन बिगड़ गया। टैंकर अनियंत्रित होकर हाइवे की मेटल बीम से टकराता हुआ सर्विस रोड पर पलट गया। राहत की बात यह रही कि टैंकर का अगला केबिन सुरक्षित रहा, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। घटना के बाद मौके ...