अलीगढ़, अप्रैल 23 -- - एथलेटिक मैदान पर घोड़े की छड़ी लगने पर विवाद - छात्र और राइर्ड्स के बीच जमकर चले लात घूसे - छात्रों के एक ग्रुप में भी मारपीट, पहुंची पुलिस फोटो 00 अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता एएमयू एथलेटिक मैदान में हॉर्स राइर्ड्स ने छात्रों पर जमकर लात घूसे बरसाए। मामला घोड़े से उतरने के दौरान चाबुक छात्र को लगने से शुरू हुआ। छात्रों ने विरोध किया तो सभी राइर्ड्स उनपर टूट पड़े। एएमयू के एथलेटिक ग्राउंड पर एएमयू राइडिंग क्लब को 135 वर्ष पूरे करना के उपलक्ष्य में हॉर्स राइडिंग शो का आयोजन किया गया था। शाम को शो शुरू होने के बाद राइर्ड्स अलग अलग इवेंट में भाग लिया। घुड़सवारी के दौरान एक राइर्ड्स का चाबुक छात्र को लग गया जिससे बड़ा विवाद खड़ा गया। मामला तू-तू मैं पर आ गया। मामले को बढ़ता देख छात्र और राइर्ड्स वहीं जमा हो गए। उसके बाद ...