बदायूं, जून 25 -- उसावां। पुलिस ने दो लोगों को देसी राइफल और बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्र के गांव भदेली के रहने वाले बहारे नबी पुत्र शराफत खां को यात्री शेड के पास से पकड़ा गया। उसके कब्जे से दूसी राइफल, चार कारतूस बरामद हुए। गोशाला के पास से भदेली गांव के ही नशीम खां पुत्र निजाकत अली को भी गिरफ्तार किया गया। उसके पास से देसी बदूक और चार कारतूस बरामद किए। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसआई सिंह, एसआई बलराम सिंह, सिपाही अवधेश कुमार, रूप सिंह, विवेक कुमार, अशोक कुमार, सत्येन्द्र सिंह और विकास कुमार शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...