मोतिहारी, जून 18 -- अरेराज, निज प्रतिनिधि। सार्वजनिक स्थल पर राइफल लहराकर दहशत फैलाने व हिंसक व्यवहार करने वाले एक युवक को पुलिस ने सोमवार को मलाही थानाध्यक्ष क्षेत्र के चन्तिामनपुर गांव से गिरफ्तार किया। जिसके घर से पुलिस की टीम ने एक देशी राइफल व बारह बोर का एक शार्टगन बरामद किया। गिरफ्तार युवक मलाही थाना क्षेत्र के ही चन्तिामनपुर गांव के ही निजामुद्दीन मियां का पुत्र फ़िरोज आलम था। छापेमारी टीम में शामिल डीएसपी रंजन कुमार, मलाही थानाध्यक्ष करण कुमार सिंह व एसआई शिवाश्रय कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की शाम सार्वजनिक स्थान पर एक युवक की देशी राइफल लहराते हुए हिंसक व्यवहार करने का वीडियो फुटेज वायरल हुआ। जिसकी जांच पड़ताल करने पर उस युवक की पहचान चन्तिामनपुर गांव के फ़िरोज आलम के रूप में हुई। उसकी गिरफ्तारी सोमवार को उसके घर से हुई। पूछताछ ...