बरेली, सितम्बर 9 -- स्मार्ट सिटी के तहत बनकर तैयार हो चुके प्रोजेक्ट अब जल्द ही शहरवासियों के उपयोग में लाए जाएंगे। सोमवार को कमिश्नर सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में राइफल क्लब, स्काई वॉक, कॉमर्शियल शॉप और अन्य परियोजनाओं के संचालन को लेकर मंथन किया गया। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि संचालन से जुड़ी सभी तैयारियां जल्द पूरी कर ली जाएं। बैठक में स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नगर निगम के अफसर मौजूद रहे। बरेली स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि राइफल क्लब के संचालन से पहले जो प्रक्रिया है उसको लेकर बैठक में चर्चा की गई। वहीं, स्काई वॉक प्रोजेक्ट पर भी मंथन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...