हरिद्वार, अप्रैल 27 -- देहरादून निवासी गोरखा राइफल्स (6/5 जीआर), सिलीगुड़ी में तैनात राइफलमैन समीर आले (26) को वीरगति प्राप्त होने पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को हरिद्वार में उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया और प्रदेश सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शहीदों और उनके परिवारों के साथ सदैव खड़ी है। गौरतलब है कि राइफलमैन समीर आले सिलीगुड़ी में ड्यूटी प्रशिक्षण गतिविधियों के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...