नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- अशनीर ग्रोवर का शो राइज एंड फॉल अब अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है। एक एक करके कंटेस्टेंट एविक्ट होते जा रहे हैं। पिछले हफ्ते कुब्रा सैत शो से बाहर हुई थीं। कहा जा रहा है, इस हफ्ते शो से दो कंटेस्टेंट बाहर जा सकते हैं। मतलब शो में इस हफ्ते डबल एविक्शन हो सकता है। एविक्ट होने वाले दो कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आए हैं। इन नामों को जानकर आप हैरान रह सकते हैं। राइज एंड फॉल से बाहर हो सकते हैं ये कंटेस्टेंट फिल्म विंडो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार शो से होस्ट और सिंगर आदित्य नारायण और कॉमेडियन किकु शारदा बाहर हो सकते हैं। किकु शारदा एक ऐसे कंटेस्टेंट है जिन्हें शो में आए कंटेस्टेंट भी सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। इन कंटेस्टेंट के बीच होगी फिनाले की रेस अगर किकु शारदा और आदित्य नारायण इस हफ्ते एविक्ट होते हैं तो शो में...