धनबाद, मार्च 18 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाताराइजिंग सोसाइटी के सदस्यों ने रन एंड वॉक फॉर फन के कार्यक्रम में जमकर हिस्सा लिया एवं 10 किलोमीटर के सफर को तय किया। सुबह 7:30 बजे से राइजिंग चौक से वाकिंग शुरू होकर सिटी सेंटर, धैया, मेमको मोड़ होते हुए आठ लेन से बालाजी पेट्रोल पंप से बलियापुर रोड़ में स्थित लाइट हाउस रिसोर्ट में समाप्त हुई। कार्यक्रम में प्रथम पंकज कुमार, द्वितीय फूल कंवर, तृतीय सौरभ कुमार, चतुर्थ वीरेंद्र यादव, पंचम दिनेश राम, छठे स्थान राजीव रंजन, सप्तम प्रिंस कुमार, अष्टम मनोज सिंह, नवम गौतम दत्ता एवं दशम स्थान लक्ष्मण राम ने प्राप्त किया। इसके अलावा सबसे अंतिम स्थान पर रहने वाले संजय कुमार, एकमात्र महिला सदस्य संगीता चंद्र को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अशोक पाल, संचमन तमांग, अभय कुमार, मनोरंजन सिंह, अरविंद कुमार, बिशु सि...