विकासनगर, नवम्बर 12 -- ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कालसी में हुआ। सीनियर वर्ग के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं में नव्या, अंशिका, कृति, आरुषि, मनीष, विराज, राधिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में अमीषा, श्रेया, सुजाता, प्रिंस, राशि, नव्या, आरुष प्रथम रहे। विज्ञान ड्रामा में अटल उत्कृष्ट जौनसार बाबर राजकीय इंटर कॉलेज साहिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान ब्लॉक विज्ञान समन्वयक आशीष डबराल, रमन कुमार,अरविंद रावत,गौरी शाह, दीक्षा तोमर, अतर सिंह, करमचंद शर्मा, भारती डबराल, नीरज सैनी, सुधीर सेमवाल, प्रवीण जोशी, रुचिता डिमरी, विनय कटियार, संजय सैनी, जितेंद्र चौहान अंकित सिंह आलोक सिंह आरती भट्ट सोनिका चौहान आरती श्रिया शर्मा, मनोज देवशाली, सुदर्शन चमोली मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...