नैनीताल, सितम्बर 27 -- बेतालघाट। अटल उत्कृष्ट राइंका बेतालघाट में शनिवार को बैगलेस डे पर नुक्कड़ नाटक और क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी राशि बुढ़लाकोटी एवं प्रधानाचार्य दीप चंद्र त्रिपाठी ने किया। स्वच्छता पर हुए नुक्कड़ नाटक में गांधी सदन ने प्रथम और पटेल सदन दूसरे स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में सुभाष सदन ने प्रथम और गांधी सदन ने दूसरे स्थान हासिल किया गया। हास्य कवि एवं शिक्षक राजकुमार भंडारी ने नशा जागरूकता पर गीत 'पियो लस्सी नींबू पानी व पायल फुलारा ने पहाड़ी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। विजेताओं को खंड शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य दीप चंद्र त्रिपाठी त्रिपाठी ने पुरस्कृत किया। यहां राजपाल सिंह, शिखा गोस्वामी, संजय शर्मा, एबी सिंह, मोहन लाल, डॉ. अरविंद मिश्रा, अल्ताब शाह, केडी सिंह, डॉ. ...