टिहरी, जुलाई 29 -- वर्ष 2024 की प्राकृतिक आपदा के कारण जाखणीधार ब्लॉक का राजकीय इंटर कॉलेज बड़कोट का पुराना और इस वर्ष बने नए कक्षा-कक्ष खतरे की जद में हैं। स्कूल की सुरक्षा दीवार और सड़क का पुश्ता जर्जर बना हुआ है। समय रहते यदि इसकी मरम्मत नहीं की गई तो कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। अभिभावकों और शिक्षकों ने शासन-प्रशासन से स्कूल की सुरक्षा की मांग की है। गत वर्ष जुलाई और अगस्त माह में भारी बारिश के कारण जीआईसी बड़कोट की दीवार और पुश्ता क्षतिग्रस्त हो गया था। यह पुश्ता नई टिहरी-श्रीनगर हाईवे पर लगा हुआ है। जिससे स्कूल और हाईवे को खतरा पैदा हो गया है। सड़क के सीधे नीचे टिहरी बांध की झील है। ऐसे में यदि इसकी मरम्मत और पुनर्निर्माण नहीं किया गया तो परेशानी बढ़ सकती है। पीटीए अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने बताया कि स्कूल की क्षतिग्रस्त दीवार और पुश्ता निर...