नैनीताल, मई 24 -- नैनीताल। राजकीय इंटर कॉलेज पश्यां में शनिवार को ग्राम पंचायत पश्यां के सरपंच गोपाल सिंह बिष्ट की ओर से निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। शिविर में दृष्टि सेंटर फॉर एडवांस्ड आई केयर की टीम ने छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों की आंखों की जांच की। आधार शिविर में छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि आदि में आवश्यक संशोधन किए गए। यहां डॉ. चंद्रशेखर पाटनी, शबाना बानो, चमन कुमार, पूरन सिंह बिष्ट, नंदन सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...