नैनीताल, अगस्त 30 -- मुक्तेश्वर। ओखलकांडा के पीएम श्री अटल उत्कृष्ट शहीद बहादुर सिंह मटियाली राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज पतलोट में शनिवार को राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस पर मेला लगाया गया। छात्र-छात्राओं ने सीमित संसाधनों से विभिन्न प्रकार की राखियां, टोपियां और पकवान तैयार किए। प्रधानाचार्य आशुतोष साह ने रिबन काटकर मेले का उद्घाटन किया। कहा कि मेक इन इंडिया के सपने को साकार कर आत्मनिर्भर भारत बनाना है। यहां संजय कुमार, डॉ. कमल बेलवाल, रमेश त्रिपाठी, निशा, मुन्नी, बुशरा फिरदौस, डॉ. हेमंत कुमार जोशी, सत्येंद्र नाथ तिवारी, पुष्पा, ममता रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...