रांची, जून 27 -- रांची, संवाददाता। अमरनाथ यात्रा के लिए शुक्रवार को रांची रेलवे स्टेशन से 170 श्रद्धालु रवाना हुए। चंदावाड़ी से भक्त पैदल अमरनाथ यात्रा की गुफा पहुंचकर बाबा बर्फानी का दर्शन करेंगे। साथ ही श्रीनगर स्थित खीर भवानी, अमृतसर के स्वर्ण मंदिर व वैष्णो देवी माता का दर्शन करेंगे। झारखंड आने के बाद देवघर में भोले बाबा व मां तारापीठ भी जाएंगे। सभी श्रद्धालु झारखंड की खुशहाली व अच्छी खेती की कामना करेंगे। भाजपा नेता संजय कुमार जायसवाल ने सभी श्रद्धालुओं को अंग वस्त्र व तिलक लगाकर रवाना किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...