रांची, मई 26 -- रांची, संवाददाता। झारखंड रेल यूजर्स एसोसिएशन ने रांची से देश के प्रमुख शहरों और विभिन्न राज्यों की राजधानियों के लिए नई लंबी दूरी की ट्रेनों की मांग को लेकर सांसद संजय सेठ और दक्षिण-पूर्व रेलवे से शीघ्र पहल की अपील की है। प्रमुख मांगों में रांची से देहरादून, गांधीधाम, कटरा, डॉ आंबेडकर नगर (इंदौर) के लिए नई ट्रेन सेवाएं शामिल करने की मांग की। साथ ही गढ़वा और बड़बिल के लिए फास्ट मेमू सेवा, हटिया-दुर्ग ट्रेन को नियमित कर नागपुर तक विस्तार, रांची-कामाख्या एक्सप्रेस के फेरे बढ़ाने और रांची-मुंबई ट्रेन को दैनिक करने की मांग की गई। एसोसिएशन का मानना है कि इन ट्रेनों के संचालन से छात्रों, व्यापारियों, श्रमिकों और किसानों को भारी राहत मिलेगी। वर्तमान में इन स्थानों तक पहुंचने के लिए यात्रियों को दिल्ली या राउरकेला होकर लंबा रास्ता ...