रांची, जनवरी 25 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा रविवार को मोरहाबादी स्थित बेसिक साइंस बिल्डिंग परिसर में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। इस वर्ष के विषय 'मेरा भारत, मेरा मतदान' पर केंद्रित इस समारोह की अध्यक्षता डीएसडब्ल्यू डॉ. सुदेश कुमार साहू ने की। कार्यक्रम के दौरान मतदान के महत्व पर चर्चा की गई और सामूहिक मतदाता शपथ ली गई। डीएसडब्ल्यू डॉ. सुदेश कुमार साहू ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भारत एक युवा राष्ट्र है, अतः मतदान प्रतिशत बढ़ाने में युवाओं की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। वहीं, रजिस्ट्रार डॉ. गुरुचरण साहू ने बताया कि मतदान के माध्यम से ही लोकतांत्रिक मूल्यों का संरक्षण संभव है। एनए...