रांची, फरवरी 28 -- रांची। गोल संस्थान, रांची द्वारा नीट-2025 परीक्षा की तैयारी पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें क्लासरूम छात्रों ने अंतिम रूप से तैयारी को पूर्ण करने का गुर सीखा। गोल संस्थान के फाउंडर व मैनेजिंग डायरेक्टर बिपिन सिंह ने छात्रों को एनसीईआरटी पर केंद्रित रहने की सलाह दी। कहा कि अंतिम समय नई पुस्तकों या अवधारणाओं को सीखने का नहीं, बल्कि पहले से सीखे गए ज्ञान को सुदृढ़ करने का है। उन्होंने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान केंद्रित करने की बात कही। उन्होंने विषयवार सुक्ष्म बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित कराया। कहा कि छात्रों को इस महत्वपूर्ण समय में तनाव से बचकर सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखना चाहिए। यह अंतिम चरण है और सही दिशा में किए गए प्रयास निश्चित रूप से सफलता दिलाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...