रांची, जुलाई 1 -- रांची, संवाददाता। राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी मुक्त भारत अभियान की शुरुआत मंगलवार को सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में हुई। यह अभियान 31 दिसंबर तक चलेगा। इसका मुख्य उद्देश्य टीबी के प्रति लोगों को जागरूक करना और इस बीमारी को जड़ से खत्म करना है। अभियान के तहत रांची जिले के सभी प्रखंडों और शहरी क्षेत्रों में सहिया और स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर टीबी स्क्रीनिंग करेंगे। जिन लोगों में टीबी के लक्षण पाए जाएंगे, उन्हें नि:शुल्क जांच, इलाज और दवाएं दी जाएंगी। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार, डॉ. अशीम मांझी, डीटीओ डॉ. एस बास्की, डॉ. सीमा गुप्ता, कंसलटेंट और अन्य स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे। तीन प्रखंडों के 13 पंचायत टीबी मुक्त अब तक रांची जिले के ओरमांझी, सिल्ली और अनगड़ा प्रखंड की 13 पंचायतों को टीबी ...