रांची, सितम्बर 21 -- रांची, संवाददाता। रांची के ऑर्किड मेडिकल सेंटर स्थित शोणित फाउंडेशन द्वारा संचालित ऑर्किड ब्लड सेंटर का उद्घाटन किया गया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी और वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया। समारोह में कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी उपस्थिति से इसे गौरवान्वित किया। इस अवसर पर उन सभी व्यक्तियों और संगठनों को सम्मानित किया गया जिन्होंने रक्तदान शिविरों के आयोजन और रक्तदान के प्रति जागरुकता फैलाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। शोणित फाउंडेशन, जो वर्ष 2014 से झारखंड में स्वैच्छिक रक्तदान और सुरक्षित रक्त उपलब्ध कराने के क्षेत्र में सक्रिय है, इस केंद्र का संचालन करेगा और राज्य में रक्तदान की संस्कृति को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर शोणित फाउंडेशन के अध्यक्ष अर...