कोडरमा, जून 11 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। चंदवारा थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय एक नाबालिग लड़की द्वारा कुछ दिनों पूर्व फांसी लगाकर आत्महत्या के प्रयास में रांची में चल रहे इलाज के बाद आज बुधवार को उसकी मौत हो गई। उक्त नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया था। इस मामले में मृतका के पिता ने थाने में आवेदन देकर 24 वर्षीय एक युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। इस मामले में मृतका के पिता ने बताया था कि 31 मई को आरोपी युवक उनके बेटी को बहला-फुसलाकर गोरी नदी की ओर ले जाकर सुनसान जगह पर उसके साथ दुष्कर्म किया। अगले दिन सुबह वह वहां से फरार हो गया था। बेटी की तलाश करने पर एक जून की सुबह करीब 8 बजे वह नदी किनारे लाचार हालत में मिली। पूछने पर वह पूरी घटनाक्रम के बारे में बतायी। इसके बाद वह डरी-सहमी व तनाव में रहने लगी थी। 3 जून की श...