रांची, नवम्बर 7 -- रांची, संवाददाता। झारखंड स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में 8-9 नवंबर को दुमका के गांधी मैदान में आयोजित होने वाली 11वीं सीनियर राज्य स्तरीय महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रांची जिला महिला हैंडबॉल टीम शुक्रवार को रांची रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। टीम की कप्तान अराधना भगत और उपकप्तान सावित्री कुमारी हैं। टीम में अनिमा कुमारी, अंकिता भगत, सुष्मिता उरांव, नीली ग्रेस तिर्की, श्रृष्टि कुमारी, बिंदिया कुमारी, शिवानी कुमारी और अर्चना टोप्पो शामिल हैं। टीम को रवाना करने से पहले अखिल भारतीय आदिवासी परिषद के सचिव डॉ. लक्ष्मण उरांव ने खिलाड़ियों को खेल किट देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...