बोकारो, नवम्बर 5 -- बोकारो। मंगलवार को बोकारो से होकर गुजरने वाली कई यात्री ट्रेन देर कर स्टेशन पहुंची। शाम को रांची से खुलकर बोकारो रेलवे स्टेशन होते हुए पटना को जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस रिशेड्यूल की वजह से करीब 2.55 घंटे देर रही। ट्रेन के पहुंचने का समय शाम 16.30 बजे है। जो शाम 19.15 बजे के बाद बोकारो रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बुधवार को रांची हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस को भी रिशेड्यूल किया गया था। जिसके कारण बोकारो रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12020 शताब्दी एक्सप्रेस शाम 14.50 बजे के बजाए 3.29 घंटे की देरी से पहुंची। ट्रेन संख्या 02831 धनबाद भुवनेश्वर दिवाली पूजा स्पेशल रिशेड्यूल की वजह से बोकारो रेलवे स्टेशन पर 17.35 बजे के बजाए 1.30 घंटा देर से पहुंची। वहीं ट्रेन संख्या 12802 पुरुषोत्तम ए...