लोहरदगा, अप्रैल 14 -- लोहरदगा, संवाददाता।झारखंड राज्य क्रिकेट द्वारा आयोजित तथा लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संचालित झारखंड राज्य अंतर जिला अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी के मैच में आज रांची ने सरायकेला खरसांवा को छह विकेट से पराजित कर दिया। बलदेव साहू महाविद्यालय क्रिकेट स्टेडियम लोहरदगा में वर्षा द्वारा बाधित निर्धारित 30 ओवर के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सरायकेला खरसावां की टीम 26.01 ओवर में 99 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । टीम की ओर से प्रवीण कुमार ने 25 रन, मोहित ने 18 रन तथा प्रिंस कुमार ने 17 रन का योगदान दिया रांची की ओर से गेंदबाजी करते हुए हर्ष कुमार ने छह ओवर में एक मेडन रखते हुए 13 रन देकर पांच विकेट लिया। शिवम राज ने दो विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी रांची की टीम 14.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर ...