पाकुड़, अप्रैल 29 -- पाकुड़। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित छह दिवसीय वुमन अंडर-15 टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन सोमवार को रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में पाकुड़ और रांची के बीच खेला गया। पाकुड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्ले बाजी का फैसला लिया। निर्धारित 20 ओवर में 125 रन बनाकर पूरी टीम सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रांची की टीम 20 ओवर में महज चार विकेट खोकर 126 रन बना लिया। रांची ने छह विकेट से पाकुड़ को हराया। सृष्टि एक मैडन ओवर के साथ 2 विकेट भी चटकाया। साथ ही बेहतर बल्लेबाजी करते हुए 48 रन भी बनाया। सर्व श्रेष्ठ खिलाडी के रूप में रांची की सृष्टि कुमारी घोषित हुई। आयोजको के द्वारा सृष्टि को पांच हजार का डेमो चेक देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...