रांची, नवम्बर 23 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची की टीम ने अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता में शानदार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। कांके के गोशाला मैदान में रविवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में रांची ने लोहरदगा को 2-0 से पराजित कर सेमीफाइनल का स्थान पक्का किया। सेमीफाइनल में रांची का मुकाबला गोड्डा से होगा। रांची की जीत पर सीएए के महासचिव आसिफ नईम, चेयरमैन नसीम अख्तर, उपाध्यक्ष लुईस टोपनो, राजेश अग्रवाल ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...