रांची, अगस्त 11 -- रांची, संवाददाता। रांची जीपीओ में बल्क बुकिंग सेवा पिछले कई दिनों से ठप पड़ी हुई है, जिससे ग्राहकों के साथ डाक विभाग को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थिति तब उत्पन्न हुई, जब इंडिया पोस्ट की ओर से नए सॉफ्टवेयर आईटी 2.0 रोलआउट किया गया। गौरतलब है कि आईटी 2.0 के रोलआउट के बाद से लगातार डाकघरों में काम बाधित ही रह रहे हैं। कभी लिंक फेल तो अधिकांश समय सर्वर धीमा काम कर रहा है। इससे ग्राहकों के साथ-साथ डाक विभाग को भी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। बल्क बुकिंग सेवा का इस्तेमाल बैंक, बीमा कंपनियों, शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी विभागों द्वारा बड़ी मात्रा में पत्र, बिल, स्पीड पोस्ट और रजिस्टर्ड डाक भेजने के लिए किया जाता है। यह सेवा रांची जीपीओ के राजस्व का बड़ा स्रोत मानी जाती है। सेवा बंद होने के कारण न केवल आम ...