रांची, दिसम्बर 23 -- रांची, संवाददाता। क्रिसमस के अवसर पर झारखंड सरकार ने राज्य की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत रांची जिले में नवंबर की सम्मान राशि का भुगतान कर दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत जिले की कुल 3 लाख 93 हजार 84 महिलाओं के बैंक खातों में आधार बेस्ड डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से 2500 रुपये प्रति लाभुक की दर से कुल 98 करोड़ 27 लाख 10 हजार रुपये की राशि भेजी गई है। जिले के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में योजना का लाभ व्यापक स्तर पर पहुंचाया गया है। कांके प्रखंड में सर्वाधिक 31 हजार 781 लाभुकों को भुगतान किया गया, जबकि सदर शहरी क्षेत्र में 25 हजार 38, सिल्ली में 21 हजार 390, मांडर में 23 हजार 308 और बेड़ो में 20 हजार 761 महिलाओं को सम्मान राशि मिली है। इसके अलावा अनगड़ा, ...